Skip to main content

KOLHAN RESIDENTIAL SCHOOL (nolee_sa)

नेतरहाट की तर्ज पर कोल्हान आवासीय विद्यालय में बच्चों को दें शिक्षा: आरडीडीई

by E.S 👎👎👎👎👎👇👇👇

Image result for school imagImage result for school imag



 नेतरहाट की तर्ज पर तरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर संचालित प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय चैनपुर भवन में कोल्हान आवासीय विद्यालय की बेहतर शिक्षा को लेकर शनिवार को आरडीडीई अरविंद विजय विलुंग ने बैठक की। इसमें प्रतिनियुक्त पांच शिक्षकों के अलावे विभिन्न प्रखंडों के बीईईओ भी मौजूद थे। बच्चों की बेहतर शिक्षा की जिम्मेदारी जिले के बीईईओ को मिली हैं। बैठक में आरडीडीई ने साफ कहा कि यह स्कूल नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर चलेगा। शिक्षा भी वैसी ही मिलनी चाहिए। काफी उम्मीद के साथ अभिभावक ने अपने बच्चों को भेजा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही एकमात्र मकसद नहीं है, उन्हें अन्य एक्टीवीटिज में भी परिपूर्ण करना है। शिक्षकों से कहा कि वह लगातार बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करें। बता दें कि आवासीय विद्यालय में पांच शिक्षकों के अलावे मंझागांव, मंझारी, मनोहरपुर और टोंटो के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। उनके द्वारा सप्ताह में एक दिन आवासीय विद्यालय आकर शिक्षा देना है। किन्हें किस दिन आकर पढ़ाई कराना है, उसकी दिन आरडीडीई द्वारा तय किया गया। कोल्हान आवासीय विद्यालय की ग्रीष्मवकाश 45 दिनों का घोषणा हुई है। अब विद्यालय का पुर्नसंचालन 45 दिनों बाद होगा। विद्यालय में 46 बच्चे अध्ययनरत हैं।


बैठक में ये थे मौजूद

क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम, चक्रधरपुर बीईईओ तेजिंदर कौर, प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रधान, प्रतिनियुक्त शिक्षक इंद्र गोप, लक्ष्मी नारायण मिश्र, करुणा दास, मो शरीफ अली, जयराम प्रसाद शर्मा के अलावे प्राथमिक विद्यालय प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक भी मौजूद थे।कोल्हान आवासीय विद्यालय में बच्चों को दें शिक्षा: आरडीडीई by school s -E.S.